वैशाली, जून 8 -- बिहार के वैशाली जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के काफिले की दो गाड़ियों को शुक्रवार देर रात को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में राजद नेता बाल-बाल बच गए लेकिन तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। अब तेजस्वी यादव के समर्थक ने उस सड़क की पूजा की है जहां हादसे में तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक समर्थक सड़क को अगरबत्ती दिखा रहा है फिर घुटनों के बल सड़क पर नतमष्तक नजर आ रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सड़क की पूजा-पाठ को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राजद नेता केदार यादव ने नेशनल हाइवे -22 पर यह पूजा-अर्चना की है। केदार यादव ने तेजस्वी यादव के सुरक्षित बचने को लेकर सड़क की पूजा की और उनकी लंबी आयु की कामना भी की। पूजा ...