भागलपुर, दिसम्बर 7 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज पंचायत के धपड़ी काली मंदिर के पास बाइक सवार उचक्कों ने अगरबत्ती व्यसायी से मारपीट करते हुए 45 सौ छीन लिया। यही नहीं इन उचक्कों ने मोबाइल को जमीन पर पटक कर क्षति कर दिया। इस बाबत पूर्णिया जिला के दोगच्छी निवासी व अगरबत्ती कारोबारी वारिस अंसारी तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। नामजदों में प्रिंस कुमार, रवि यादव व अनीर खान शामिल हैं। घटना छह दिसंबर की दोपहर की बताई गई हैं। दर्ज प्राथमिकी में सूचक वारिस अंसारी ने कहा है कि वे बाइक पर गांव घूमघूम कर अगरबत्ती बेचने का कारोबार करते हैं। शनिवार की करीब दोपहर जब वह धपड़ी वार्ड नंबर काली मंदिर के पास रुक कर आराम कर रहा था। इसी क्रम में एक अपाची पर सवार तीन व्यक्ति पास आकर कहा कि तुम मेरे एरिया में घूमघूम कर बहुत कमाई ...