फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बैँक आफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में अगरबत्ती मेकिंग का प्रशिक्षण पूरा करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण पाने वाली सभी महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा । मंगलवार को भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कहा कि अगरबत्ती मेंकिंग का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और घरेलू उद्योग को भी बढावा मिलेगा। प्रशिक्षण मेंं प्रतिभागियों ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, बाजार में उपलब्ध संभावनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान में डेयरी फार्मिंग आदि के नए प्रशिक्षण जल्द शुरू होंगे। इस दौरान पंजीकरण शुरू होने की भी जानकारी दी गयी। दिव्...