भागलपुर, दिसम्बर 25 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर गांव में एक मजदूर को हथौड़ी से मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायल मजदूर ने बताया कि पैसा के लेनदेन को लेकर हिसाब कर रहे थे। इसी दौरान हथौड़ी से मारकर घायल किया गया। लोदीपुर पुलिस ने बताया कि घायल का इलाज करवाया गया है। आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...