नई दिल्ली, मई 6 -- यह ट्रेन त्रिपुरा, असम, दिल्ली और पंजाब को जोड़कर उद्योग-व्यापार में करेगी इजाफा यह समर्पित कार्गो ट्रेन एक माह में चार फेरे लगाएगी रेलवे का दावा इससे 198 करोड़ का राजस्व मिलेगा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने बंग्लादेश बॉर्डर से सटे त्रिपुरा की राजधानी अगरताला से लुधियाना (पंजाब) वाया दिल्ली के बीच एक समर्पित पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन (पीसीईटी) चलाने का फैसला किया है। इसका मकसद पूर्वोत्तर के राज्यों में उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देना है। इससे स्थानीय उत्पाद देश के अन्य हिस्सों तक तेजी व आसानी से पहुंच सकेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पीसीईटी सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह अगरतला (त्रिपुरा), गुवाहाटी (असम), दिल्ली, लुधियाना (पंजाब) को जोड़ेगी। यह समर्पित कार्गो ट्रेन एक माह में चार फेरे लगाएगी। रेलवे का दावा...