धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। सांसद ढुलू महतो ने क्षेत्रीय हितों से जुड़े दो सवाल लोकसभा में उठाए। सांसद ने कहा कि अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (15625/26) पूर्वोत्तर भारत को झारखंड के देवघर से जोड़ती है, लेकिन धनबाद, मधुपुर और जामताड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि इन क्षेत्रों से पूर्वोत्तर की ओर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही झाझा-डिब्रूगढ़ रेल सेवा बंद होने से भी लोगों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने सरकार से उसे धनबाद तक विस्तारित करने और साप्ताहिक सेवा को त्रै-साप्ताहिक (तीन दिन) करने की मांग की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया कि कि वर्तमान में 15625/26 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार अगरतला-गुवाहाटी-जलपाईगुड़ी-भागलपुर-बांका-देवघर सेक्टर पर संचालित है। धनबाद पहले से ही रांच...