संतकबीरनगर, जून 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में गुरुवार को आगया छाता में संविधान बचाओ नुक्कड़ सभाका आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को संविधान की रक्षा करने के बारे में कांग्रेसियों ने प्रकाश डाला । नुक्कड़ सभा में जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर कर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की सरकारी संस्थाओं पर कब्जा कर संविधान को बदलना चाहती हैं और विपक्ष को डरना चाहती है जिसे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे। चाहे इसके लिए कांग्रेस को कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। नुक्कड़ सभा को मो. नजीर, सैयद तारिक, सुनील कुमार पांडेय, अहमद जमाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान मोइन अंसारी, राजीव गोंड, महेश कुमार, परवेज अख्तर, दुर्गेश पाठक, बिट्टू सिंह, जेपी मिश्र...