मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर। पटना स्थित ससुराल में मारपीट कर सवाल लाख नगर और छह लाख का गहना लेकर फरार महिला व उसके परिवार वालों की तलाश में अगमकुंआ थाने की पुलिस गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। मामले में आरोपित खादी भंडार कन्हौली मोहल्ला निवासी अल्पना कुमारी उर्फ ब्यूटी कुमारी व उसके परिवार वालों के नाम पते का सत्यापन किया। मिठनपुरा और अन्य थानों से आरोपितों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी ली। हालांकि आरोपित अपने पते पर पुलिस को नहीं मिली। मोहल्ला में जानकारी हुई कि सभी आरोपित काजी मोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर मोहल्ला में डेरा लेकर रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...