जहानाबाद, जून 23 -- कलेर, निज संवाददाता अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी कर ली है। इस संबंध में बाइक मलिक विजय चौधरी द्वारा कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कलेर थाना अंतर्गत ग्राम आगानूर निवासी विजय चौधरी ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार के रात्रि में दरवाजा एवं मोटरसाइकिल खड़ा करके सो गया। सुबह उठा तो देखा कि बाइक गायब है। काफी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चला। कुछ लोगों ने बताया की रात्रि लगभग 1:00 बजे एक आदमी मुंह पर गमछा लपेटे हुए एक बाइक ले जा रहा था। मुझे पूरा यकीन हो गया कि वह मेरा ही बाइक लेकर जा रहा था मेरे घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगा हुआ है। इस संबंध में कलेर थानाध्यक्ष को एक लिखित शिकायत दिया हूं। कलेर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के मालिक से फुटेज मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...