लखनऊ, नवम्बर 1 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अगड़ी जातियां राजनीतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है। इसको बसपा में जोड़ने के लिए अब अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। यह समाज बसपा में अपना हित सुरक्षित होते हुए देखकर खुद ही जुड़ जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन की बैठक में दलित-मुस्लिम-पिछड़ा (डीएमपी) को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछड़ों को समझाएं कि सत्ता की चाबी मिलने पर ही अच्छे दिन आएंगे। ओबीसी समाज की विभिन्न जातियों के टूटे व बिखरे व कुछ के अलग से पार्टी और संगठन बनाने से नुकसान होता है। जातिवादी पार्टियां इसका लाभ उठाती हैं। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी पिछड़ों को बताएं कि वर्ष 1989 में प्रधानमंत्री विश्वना...