जहानाबाद, मार्च 10 -- शांति समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए कई निर्देश जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी होली पर्व के मद्देनजर जिले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता चांदनी कुमारी के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। होली पर्व के अवसर पर अगजा जलाने वाले समितियों, मटका फोड़ने वाले एवं जुलूस निकालने वाले समितियों एवं आयोजकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया गया कि अगजा जलाने, मटका फोड़ने एवं जुलूस निकाले के लिए अपने संबंधित थाना में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन देंगे। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जांच कर अनुज्ञप्ति निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। जहां- जहां अगजा जलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा वहां पहले से इस बात का सुनिश्चित करेंगे कि वहां विद्युत का तार या क...