प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- रानीगंज कैथौला, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने एक ही गांव में सोमवार रात चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। छत के रास्ते घुसे चोरों ने चारों घरों से नकदी व लाखों के जेवर पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी है। लालगंज थाना क्षेत्र के सभा का पुरवा (अगई) निवासी बृजेश पटेल के घर सोमवार रात देर चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर आलमारी और बक्सों में रखे एक लाख 10 हजार नकदी के अलावा लाखों के जेवर समेट लिया। इसके बाद चोरों ने गांव के लल्लू सरोज, कंचन पत्नी सूरजदीन, पवन कुमार पटेल तीन और लोगों को घर को भी निशाना बनाया। पीछे के रास्ते चोर घर में घुसे और नकदी के साथ लाखों के जेवर उठा ले गए। सुबह एक के बाद एक चोरी की घटना के बारे में लोगों को जानकारी हुई तो लोगों म...