जौनपुर, अक्टूबर 24 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जमैथा गांव के अखड़ो घाट पर लगने पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला बुधवार को आयोजित हुआ। मेले में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विशेष आस्था और श्रद्धा भाव के साथ पूजन-अर्चन किया। अपनी मन्नतें लेकर आईं महिलाओं ने कड़ाही चढ़ाई और माता को भोग लगाया। यम द्वितीया के दिन अखड़ो घाट लगने वाले प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला में जनपद के अलावा गैर जनपद के भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने आदि गंगा गोमती में स्नान करके अखंड माता (अखड़ो देवी) तथा परमहंस आश्रम पर दर्शन किया। भोर से लेकर देर रात तक मेले में भारी भीड़ जमा रही। लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने श्रृंगार के सामान खरीदे तथा झूले का आनंद लिया। बच्चों ने खिलौने और मिठाई खरीदे तथा बुजुर्गों ने गृहस्थी के सामान की खर...