समस्तीपुर, मार्च 7 -- सरायरंजन निज संवाददाता। सरायरंजन थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में गुरुवार की सुबह कुआं में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। उसकी पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी अवधेश कुमार पोद्दार की पुत्री गुड़िया कुमारी (18) के रूप में की गई। गुड़िया अपने मामा चंदन पोद्दार की शादी समारोह में भाग लेने अपने ननिहाल आई थी। उक्त सुबह शादी की एक रस्म पनकट्टी के लिए वह अपने रिश्तेदारों के साथ पास के कुआं पर आई थी। पनकट्टी की रस्म अदायगी दौरान युवती कुंआ में झांकने लगी इसी दौरान अचानक उसका पांव फिसल गया और वह कुआं में जा गिरी। कुंआ में युवती के गिरने के बाद जब तक ग्रामीण लोग जुटते और युवती को निकालते तब-तब उक्त युवती को कुआं में ही तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर ...