अयोध्या, दिसम्बर 14 -- शुजागंज,संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अख्तियारपुर मार्ग से मरौचा संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य के लिए 366.68 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल्द ही इस संपर्क मार्ग मरम्मत कार्य शुरू होगा। यह स्वीकृति रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दी गई है। इसे रूदौली के तराई क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। लंबे समय से यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत होने से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित व सुगम यातायात की सुविधा के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के विकास को नई गति मिलेगी। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...