मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुढ़नी के अख्तियारपुर पड़ेया पंचायत में शनिवार को सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सात निश्चय योजना के तहत कुल 18 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास है। इसके तहत सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर घर में शुद्ध पेयजल, सड़क, नाली, नल-जल, शौचालय और स्वरोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि ये 18 योजनाएं ग्रामीण विकास को एक नई गति देंगी। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ई. दीपक सिंह, मुखिया उदय साह, सोनू कुमार, पप्पू सिंह, अमित कुमार, लाला पासवान, वार्ड सदस्य रत्नेश ठाकुर, विनोद राय, सुनील सिंह, इंदु देवी, दुखनी देवी, रमेश निषाद, कुमारी मिंटू झा, नीतेश सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समेत सैकड़ों...