मेरठ, अगस्त 8 -- दौराला। ग्राम पंचायत अख्तियारपुर बुधवार की रात अचानक फायरिंग से दहल उठा। गांव निवासी एक महिला ने रोहटा रोड निवासी पिता-पुत्रों पर तीन साथियों के साथ मिलकर घर पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से दो खोके बरामद किए। महिला ने थाने पर पिता-पुत्र और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाने पर दी तहरीर में अख्तियारपुर निवासी महिला पिंकी ने बताया कि गांव निवासी समक्ष, रामू अपने पिता रामबीर के साथ रोहटा रोड पर रहता है। मंगलवार को तीनों पिता पुत्र अपने साथियों के साथ स्कार्पियों में सवार होकर उसके घर आए और उसके बेटे के बारे में जानकारी की। उसने बेटे के बारे में जानकारी होने से इंकार किया तो तीनों ने गाली-गलौज कर फायरिंग कर दी। महिला गेट बंद कर...