सीतामढ़ी, मई 19 -- सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 18वें दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम रविवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत 18 दिनों से बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी है। इसके बावजूद भी क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों द्वारा खुलकर इस आन्दोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुल निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल सरकार से नहीं की जा रही है। इसको लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो द्वारा सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के लोगों से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि...