सीतामढ़ी, मई 18 -- सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 17 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर विगत 17 दिनों से धरना कार्यक्रम चल रहा है। इसके बावजूद भी क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं जिला प्रशासन द्वारा अख्ता घाट पर पुल निर्माण के दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। माैके पर पूर्व मुखिया राजनन्दन गांधी, मुखिया हेमंत कुमार मिश्रा, विष्णुदेव झा, वसीर अंसारी, प्रदीप, विजय, विनय, उपेन्द्र राम समेत कई लोगों ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...