सीतामढ़ी, जून 8 -- सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो के नेतृत्व में विगत 39 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल नहीं रहने से लोगों द्वारा नाव के सहारे नहीं को पार करना पड़ता है। जिससे नाव दुर्घटना में प्रति वर्ष चार से पांच लोगों की मौत बागमती नदी के अख्ता घाट पर पानी में डुबकर होती है। यहां पुल निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वर्षों से प्रयास रत है परन्तु इस क्षेत्र के सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के निष्यक्रियता के कारण बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।जिस कारण इस स...