पूर्णिया, नवम्बर 20 -- अमौर, रिंकु कुमार। अमौर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने अख्तरुल ईमान तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं। छात्र जीवन में ही राजनीति में प्रवेश करने के बाद फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पहली बार किशनगंज से चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए। अक्टूबर 2005 के चुनाव में भी उन्होंने अपनी सीट बरकरार रखी और 2010 तक किशनगंज के विधायक रहे। इसके बाद 2010 में वे कोचाधामन से चुनाव लड़े ओर विधायक चुने गए। 2014 में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) छोड़ दिया और जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। उन्होंने 16वीं लोकसभा के लिए जदयू उम्मीदवार के रूप में पहली बार किशनगंज सीट से चुनाव लड़ा और असरारुल हक कासमी से चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने अगस्त 2015 में हैदराबाद स्थित ऑल ...