प्रयागराज, मई 24 -- उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में अखिल शुक्ला ने सह उप महाप्रबंधक एवं सचिव महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 2013 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व अखिल शुक्ला झांसी मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) के रूप में सेवाएं दे रहे थे। रेलवे में अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने परिचालन एवं वाणिज्य विभागों में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...