हापुड़, दिसम्बर 7 -- शांति कुंज के तत्वावधान में गायत्री परिवार हापुड़ द्वारा रविवार को नगर में भव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा फ्री गंज रोड स्थित रेलवे पार्क से शुरू होकर स्वर्ग आश्रम रोड स्थित कांति प्रसाद की धर्मशाला पर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। डा.चिन्मय पंड्या ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक एवं संरक्षक युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1926 में अखंड दीप जलाकर युग परिवर्तन के लिए साधना प्रारंभ की थी, उनकी तब साधना एवं अखंड दीप के 23 जनवरी 2026 को 100 वर्ष पूरे हो रहे है। परम वंदनीय माता अवतरण का वर्ष के भी इसी वर्ष 100 वर्ष पूर्ण हो रहे है, इसलिए शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा तीनों का शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। जिसके लिए 108 ज्...