मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी की ओर से युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के सूक्ष्म संरक्षण एवं मार्गदर्शन में वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की जनशताब्दी एवं अखंड दीप की जनशताब्दी को दिव्य एवं भव्य बनाने को माता भगवती देवी शर्मा का 99 वा जन्मदिवस अखंड जप, दीप यज्ञ के माध्यम से मनाया गया। इस दौरान सभी ने सुबह 11 बजे से दोपही 2 बजे तक अखंड गायत्री महामंत्र का जपकर, ध्यान और दीप यज्ञ में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य मानव मात्र के कल्याण और उज्जवल भविष्य के लिए सामूहिक ऊर्जा का संचार करना है। माता भगवती देवी...