बिजनौर, नवम्बर 18 -- धामपुर। लाला केदारनाथ सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता मध्य प्रदेश (बैतूल) में प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यालय की छात्रा पल्लवी रानी, वंशिका राजपूत, अर्चना ,परी सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल गेम्स ऑफ फेडरेशन हिमाचल में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्या एवं समस्त प्रबंध समिति ने विद्यालय आगमन पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। छात्राओं ने कबड्डी अभ्यास कोच पूर्णिमा शर्मा के निर्देशन में किया। विद्यालय संरक्षक राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष शोभा अग्रवाल, प्रबंधिका पारूल, रश्मि, अनीता, प्रधानाचार्या आभावती एवं रेनू अलका, मीनाक्षी, अनीता, खुशबू, प्रियंका, मेघा...