मथुरा, नवम्बर 13 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा हॉकी व कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार की शाम गोवर्धन मार्ग स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ। यह प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक चलेगी। जिसमें पूरे देश से लगभग 700 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन के दौरान मुख्य वक्ता व अखिल भारतीय सह-संगठन मन्त्री यतीन्द्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि एवं संगठन मन्त्री हरीशंकर, विशिष्ट अतिथि व उप्र. के खेल विभाग के निदेशक व चीफ सेलेक्टर ऑफ हॉकी ओलम्पिक डॉ. आरपी सिंह, अध्यक्ष महन्त रमाकान्त गोस्वामी, प्रबन्धक प्रो. तेजपाल सिंह तथा प्रधानाचार्य हरेन्द्र कुमार सारस्वत रहे। मुख्य वक्ता यतीन्द्र शर्मा ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। विशिष्ट अति...