मधुबनी, जून 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन की ओर से सूड़ी अधिकार महासम्मेलन बापू सभागार पटना में आगामी आठ जून को होगी। जिसमें बिहार प्रदेश के कोने कोने से सूड़ी बंधु अपने परिवार के साथ अपने हक और अधिकार के लिए शामिल हो रहे हैं। जिले सहित पूरे मिथिलांचल से इसमें अधिकाधिक लोगों की सहभागिता होगी। जिसकी तैयारी हो रही है। इसकी जानकारी देते हुए दरभंगा प्रमंडल के संयोजक प्रह्लाद पूर्वे ने बताया कि इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसके सफल आयोजन के लिए जिला संयोजक संजय महतो , मीडिया प्रभारी सुमित राउत, प्रदेश सह संयोजक (महिला प्रकोष्ठ) काजोल पूर्वे को मधुबनी जिला से जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ भी जिले एवं प्रदेश के कई प्रखंडों के संगठनों के साथ बैठक कर आगामी पटना रैली को सफल बनाने हेतु निवे...