जहानाबाद, जून 5 -- कुर्था, एक संवाददाता। अखिल भारतीय सुढ़ी महा सम्मेलन की सफलता के लिए गुरुवार को महदीपुर गांव में बैठक हुई। इस मौके पर सुढ़ी समाज के लोगों ने आगामी 8 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में आयोजित महासम्मेलन में अधिक संख्या में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सुड़ी समाज ने हमेशा समाज के निर्माण में योगदान दिया है, न कि किसी से कुछ लिया है। आज भी बिहार के कई ऐतिहासिक स्थलों की ज़मीन हमारे पूर्वजों ने दान में दी थी, लेकिन वर्तमान में षड्यंत्रपूर्वक हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि सुढ़ी समाज को 'अति पिछड़ा वर्ग' (ईबीसी) में शामिल किया जाए ताकि समाज को उचित प्रतिनिधित्व, शैक्षणिक अवसर और सामाजिक सम्मान मिल सके। बैठक में स्थानीय कार्यकर्ता अनिल शौण्डिक, ओम्प शौण्...