सराईकेला, नवम्बर 16 -- सरायकेला, संवाददाता । साहित्य स्नेह एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद सरायकेला के तत्वावधान आयोजित कवि सम्मेलन में खूब ठहाके लगे। लखनऊ, दिल्ली, जमशेदपुर से आये सुप्रसिद्ध कवियों ने एक से बढ़कर एक श्रृंगार, भक्ति, वीर व काव्य रस की रचनाएं प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। बिरसा मुंडा की जयंती पर मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज चौधरी, शैलेंद्र पांडे 'शैल' (अध्यक्ष) नारायण कुमार, अनामिका मिश्रा एवं कवियों ने संयुक्त रूप से किया। संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि कवि सम्मेलन हमारी संस्कृति और विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हुए अपनी संस्कृति और विरासत को बचाने के लिए एकजुटता से प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में लखनऊ, दिल्ली, जमशेदपुर से आये सुप्रसिद्ध कवियों ने एक...