फिरोजाबाद, दिसम्बर 29 -- एसआरके कालेज के खेल मैदान पर 4 जनवरी से चौक्के छक्कों की बौछार देखने को मिलेगी। मैदान पर अखिल भारतीय साफ्ट बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप महिला एवं पुरुष का शुभारंभ होगा। चैंपियनशिप की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला सॉफ्ट वॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुप्ता एवं सचिव अनिल लहरी ने बताया कि जिला साफ्ट बाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 4 से 9 जनवरी तक सतीश प्रकाश मित्तल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सुखरानी भटनागर एवं मालती देवी गुप्ता की स्मृति में एसआरके कॉलेज ग्राउण्ड पर ऑल इण्डिया साफ्ट बाल महिला एवं पुरुष किकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया है। उत्तर प्रदेश सॉफ्ट बाल क्रिकेट एसोसिएशन के मुकेश गुप्ता मामा ने जिला एसोसिएशन को यह जिम्मेदारी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...