रिषिकेष, सितम्बर 24 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास की सांस्कृतिक टीम का चयन बिहार में होने वाले अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए हुआ है। जिसकी खुशी में विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सांस्कृतिक टीम को सम्मानित किया गया। बुधवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बिहार के सीतामढी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए चयनित विद्यालय की टीम को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने कहा कि बीते दिनों विद्यालय के सांस्कृतिक दल ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद इस दल का चयन 5-7 नवंबर को बिहार के सीतामढ़ी में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सांस्कृतिक महोत्सव के लिए हुआ है, जो विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौ...