मथुरा, नवम्बर 14 -- मथुर। अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति ने पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवदत्त चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू वास्तविक अर्थो में आधुनिक भारत के निर्माता थे। जिन्होंने स्वतंत्रता को सलामत रखने के लिए देश के औद्योगिक, वैज्ञानिक योजनाबद्ध विकास की नींव रखी, बांध,भारी उद्योग, तकनीकी और मेडिकल संस्थान बनवाए। कार्यक्रम के संयोजक व जिला कांग्रेस महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को एकजुट कर देश में औद्योगिक संस्थानों का निर्माण कर आधुनिकता प्रदान की। इस अवसर पर गफ्फार अब्बास एडवोकेट, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर, आशीष चतुर्वेदी, सुशील सागर एडवोकेट, महेश चौबे, प्रवीण भास्कर एडवोकेट, सुरेश शर्मा, टिकेंद्र...