कुशीनगर, नवम्बर 17 -- कुशीनगर। अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी के तत्वावधान में राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण समारोह किसान इण्टर कॉलेज पिपरा बाजार परिसर में आयोजित हुआ। इसमें सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। कार्यक्रम के आयोजक पूर्वांचल प्रभारी सोनू मणि त्रिपाठी व विधानसभा पडरौना अध्यक्ष राजू पाठक ने सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सभा को संबोधित करते हुए सर्वजन हित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विजय कुमार पांडेय ने कहा कि देश में अच्छी शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा की बड़ी समस्या है। महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही और भ्रष्टाचार का चहुंओर बोलबाला है। उन्होंने कहा कि थाने से लेकर किसी सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य इसलिए नहीं मिल रहा ...