मुजफ्फरपुर, नवम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय सराफा संघ के संयुक्त मंत्री सुबोध कुमार का निधन सोमवार की दोपहर दो बजे गरीब स्थान रोड स्थित उनके निवास स्थान पर हो गया। उनके निधन पर सराफा संघ में शोक का लहर है। संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि उनके निधन पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक सराफा मंडी बंद रहेगी। संघ के कार्यालय सचिव अभय कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान से सिकंदरपुर मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...