सहारनपुर, जून 19 -- देवबंद। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा की देवबंद इकाई के सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वस्त किया। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ द्वारा पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को दिए गए ज्ञापन में नगर क्षेत्र में बढ़ रही आबादी को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई के लिए पालिका में कर्मचारियों को बढ़ाए जाने, जल्द ही कैंप लगाकर ईएसआई कार्ड वितरित किए जाने एवं कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दिए जाने, ठेका सफाई कर्मचारियों का पांच लाख रुपये तक का सामूहिक बीमा कराए जाने सहित अन्य मांग की गई है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल बिरला ने इस संबंध में नगर पालिका देवबंद को पत्र भी लिखा था लेकिन उसका संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। कहा कि कर्मचारियों ...