संभल, अक्टूबर 8 -- अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में मंगलवार को खुर्जा गेट स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क में वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सभी ने महर्षि वाल्मीकि बताएं रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि वाल्मीकि जी एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष नंदू वाल्मीकि, प्रवीण कुमार बंटी, सूर्यजीत सिंह, ज्ञान प्रकाश वाल्मीकि, तथा नरेंद्र कुमार प्रिंसिपल साहब का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही शिव नंदन वाल्मीकि, राकेश चौधरी कुक्कू, तथा आनंद प्रकाश वाल्मीकि का भी सम्मान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन संघर्ष और समाज सेवा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि आज के...