मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व विभूति पुस्तकालय कच्ची पक्की में रविवार को अखिल भारतीय श्रमिक सम्मान यात्रा पर निकले सदस्यों ने बैठक की। इस दौरान राजेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि के रूप में छह हजार रुपये सलाना देती है। लेकिन, मजदूर जिंदगी भर काम करते हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलता। मजदूरों को भी सम्मान निधि मिलनी चाहिए। मजदूरों को भी वृद्धा पेंशन के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाने चाहिए। मौके पर प्रकाश कुमार, शाहिद कमाल, केके झा, मो. इदरीस, प्रो. संजय सुमन, अर्जुन कुमार, मुकेश प्रसाद ठाकुर, वंदना प्रीतम, अनिता कुमारी, शिवम, रणजी कुमार, महेश्वर पासवान, आनंद पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...