मऊ, फरवरी 20 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय श्रमिक सम्मान यात्रा बुधवार को तहसील अंतर्गत शहीद चौक पर पहुंची। जहां पहले से मौजूद लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही शहीद भगत सिंह अमर रहे का नारा लगाया। यात्रा में शामिल अरविंद मूर्ति एवं मजदूर नेता प्रकाश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य श्रमिकों को एकजुट करना और उन्हें सशक्त बनाना है। यह यात्रा 27 जनवरी से शुरु है, जो 25 फरवरी तक चलेगी। श्रमिकों की आवाज को मजबूत करने के लिए 12 राज्य से होकर गुजर रही है। कहा कि इस मुहिम में वर्किंग पीपल कोलिशन भारत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका में कार्य कर रहा है। यह यात्रा औपचारिक श्रम के मुद्दों का समर्थन करने वाले विविध संगठनों का एक ...