कुशीनगर, दिसम्बर 18 -- कुशीनगर। राष्ट्रीय स्तर की 20वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज आगामी 20 दिसंबर को होगा। पावानगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिलनगर के प्रांगण में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए टीमों की चयन सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी के बड़े भाई और आयोजन समिति के संरक्षक अजय त्त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में होगी। प्रतियोगिता के लिए 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से कसया स्थित शहीद मेजर की प्रतिमा से 51 धावक मशाल लेकर सपहां, तुर्कपट्टी होते हुए शहीद के पैतृक गांव भेलया पहुंचेंगे। वहां शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वहां से 310 अन्य धावक-धविकाओं के साथ यह मशाल दौड़ पटहेरवा, काजीपुर होते हुए आयोजन स्थल पावानगर महावीर...