बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- अखिल भारतीय अंतर परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की अंडर- 14/19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अपने मैच जीत कर दमखम दिखाया। लीग मैचों के दौरान कई मैच में कड़े मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में देश के परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय की 26 विद्यालयों की 77 टीम हिस्सा ले रही हैं। जूनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स एवं सीनियर बॉयज की चार कैटेगरी में खिलाड़ियों ने अपने खेल की प्रतिभा दिखाई। रविवार को खेले गए लीग मैचों में अंडर 14 बॉयज मुकाबलों में रावतभाटा 4 ने तारापुर 3 को और अंडर 19 गर्ल्स श्रेणी मुकाबलों में मुंबई 4 ने तुरामडीह को हराया। जबकि अंडर 19 बायज लीग मुकाबलों में मुंबई 5 ने जूनियर कॉलेज को और अंडर 14 गर्ल्स श्रेणी मुकाबले में नरौरा ने कैगा को शिकस्त दी। विद्यालय के प्रधानाच...