मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्ज़ापुर, संवाददाता। नगर के सिटी क्लब के सभागार में अखिल भारतीय वैश्य हलवाई (मोदनवाल) समाज की राष्ट्रीय कार्यकारी की नई इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संगठन का चुनाव नौ अप्रैल को भदोही में कराया गया था। मुख्य अतिथि व चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि हलवाई समाज कभी हराम की नहीं खाता है। समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है कि भगवान को भोग लगाने से पहले हलवाई बनाई हुई भोग को चखता है। उसके बाद भगवान को भोग लगाया जाता है। समाज में सम्मान के दृष्टि से हलवाई लोगों को देखा जाता है। यह अलग बात है कि समाज के लोग बटे हुए हैं। उनका उत्थान नहीं हो रहा है, उसकी सबसे बड़ी कमी सामाजिक एकता का अभाव है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि समाज के लोगों को स...