पूर्णिया, मई 30 -- कसबा, एक संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक कसबा राणीसति मंदिर ज्योति भवन प्रांगण में आगामी एक जून को होगी। इसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पूर्णिया एयरपोर्ट के शिलान्यास को सम्मलित कराने एवं पूर्णिया प्रमंडल के विभिन्न विकास की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में अखिर भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया प्रमंडल के सभी इकाईयों के पदाधिकारी, सदस्य, पूर्णिया सिविल सेासाईटी, एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया प्रमंडल विकास, बिहार पेंशनर समाज पूर्णिया प्रमंडल एवं कसबा हिन्दु युवा संध के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। महामंत्री अनिल कुमार साह ने देते हुए कहा कि बैठक को लेकर सभी को सूचना भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...