कोटद्वार, मार्च 11 -- अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जीतू और सहयोगियों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण की होली ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। नजीबाबाद रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित समारोह का आरंभ नव निर्वाचित नगर निगम मेयर शैलेंद्र रावत और महासंगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वैश्य समाज सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाता है। इसके लिए महासंगठन बधाई का पात्र है। कहा कि वे नगर की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे और इसमें उन्हें महासंगठन का सहयोग भी चाहिए। कहा कि होली प्रेम और आपसी सौहार्द बढ़ाने का त्यौहार है, इसलिए सभी को...