फतेहपुर, जून 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने शैलेंद्र शरन सिंपल को युवा इकाई के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही उन्होंने मनोनयन पत्र एवं माला पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होनें अपेक्षा व्यक्त किया कि नव मनोनीत प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदेश में युवा शक्ति को संगठन से जोड कर संगठन को गतिशील बनायेंगे। नव मनोनीत युुवा प्रदेश अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि वह अपने सभी सहयोगियों के साथ संगठन को आगे बढाने में तन मन धन से सहयोग प्रदान करेंगे। राधा वाटिका में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने जनपद के युवा जिलाध्यक्ष रहे शैलेंद्र शरन सिंपल को संगठन के प्रति समर्पण भाव एवं संगठन के प्रति निष्ठा को दे...