शामली, जनवरी 19 -- अखिल भारतीय विश्वकर्मा विराट संघ की एक बैठक सोमवार को विश्वकर्मा आनंद भवन में आयोजित की गई। बैठक प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल विश्वकर्मा एवं प्रदेश महामंत्री विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल विश्वकर्मा ने समाज की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित विश्वकर्मा कौशल विकास योजना से समाज के लोगों को अत्यधिक लाभ मिला है। उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। बैठक में सर्वसम्मति से गौरव विश्वकर्मा को शामली जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नियुक्ति की घोषणा के बाद गौरव विश्वकर्मा ने कहा कि वह समाज के विकास एवं उत्थान के लिए पूरी निष्ठा, तन-मन और समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा समाज को...