रांची, अगस्त 4 -- मांडर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची (जिला) ग्रामीण की बैठक सोमवार को मांडर में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान, स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम और 14 अगस्त को 100 मीटर की तिरंगा यात्रा के आयोजन पर चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा मांडर कॉलेज गेट से मांडर थाना तक निकाली जाएगी। बैठक में तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई और धन संग्रह करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अभाविप के प्रादेशिक विश्वविद्यालय संजोयक शिवेन्द्र सौरभ, रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी, बेड़ो नगर अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ नितेश कुमार पासवान, रांची विभाग छात्रा प्रमुख श्वेता साहू, जिला ग्रामीण संयोजक राहुल ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...