लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के नया बाजार मुख्य सड़क स्थित निजी सभागार में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई ने युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र के महापर्व में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार, नीरज कुमार, विभाग संयोजक आकाश कश्यप, जिला सह संयोजक साहिल प्रकाश एवं नगर मंत्री बिट्टू कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया। याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है और जब य...