गोड्डा, जुलाई 30 -- महागामा, एक संवाददाता। महागामा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बुधवार को नगर इकाई का गठन किया गया। इस इकाई में सूरज कुमार पोद्दार को नगर मंत्री और अभिषेक झा को नगर अध्यक्ष, रणजीत कुमार नगर सह अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया है। विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे ने इन पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक प्रमुख छात्र संगठन है जो देश भर में सक्रिय है और इसका उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। इस संगठन की स्थापना 1949 में हुई थी और तब से यह छात्र आंदोलनों का नेतृत्व कर रहा है और शिक्षा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर काम कर रहा है वहीं नगर सहमंत्री अमित कुमार विष्णु कुमार कार्यालय प्रमुख मनीष जी कोषाध्यक्ष सुमित कुमार यादव , कार्...