रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- खटीमा। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव तिथियां घोषित होने के बाद शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में एबीवीपी ने अपने छात्रसंघ प्रत्याशियों की विधिवत घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद के लिए रोहित जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष पद के लिए निशिका, सचिव पद के लिए खुशी नेगी, कोषाध्यक्ष पद के लिए कृष्णा सक्सेना को उतारा है। इस दौरान नीरज सिंह धामी, नगर मंत्री नवनीत राणा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...