पूर्णिया, अप्रैल 24 -- बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी गोरेलाल मेहता महाविद्यालय सेमिनार हॉल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में इन्टर मीडीएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि अभाविप स्थापना काल से लेकर आज तक छात्रों के बीच रचनात्मक कार्यक्रम हमेशा करती आ रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार ने कहा कि किसी भी अनुशासित और विकसित समाज का मुख्य आधार शिक्षा का स्तर ही है। अगर हम अपने समाज को विकसित बनाना चाहते हैं तो बच्चों की शिक्षा दिलाने में तनमन से लगना पड़ेगा। इस मौके पर अधिवक्ता शशि शेखर ...